RGA News आगरा: भीषण गर्मी में कभी काम के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं, तो कभी पानी के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है। यमुनापार क्षेत्र में रहने वाले हर शख्स की यही कहानी है। हर रोज ये पानी के लिए जंग लड़ते हैं और प्यास बुझाने को पसीना बहाते हैं।
कालिंदी बिहार के ग्रीन पैलेस और सुमित नगर जैसी जगहों पर लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। यहां के निवासी सुबह से काम की तलाश में निकल जाते हैं और घर की महिलाएं पानी को तलाश में इधर उधर भटकती रहती हैं। बच्चे घर पर चौकीदारी करते हैं। सोमवार को दैनिक जागरण की टीम सुमित नगर और ग्रीन पैलेस पहुंची तो पता चला कि यहां पर अभी तक पानी की पाइप लाइन भी नहीं डाली गई है। ग्रीन पैलेस निवासी सुजीत ने बताया कि रोजाना टैंकरों से पानी की आपूर्ति करते हैं। यदि किसी कारणवश टैंकर नहीं आता है, तो दुकान से पानी की बोतल खरीदकर दिन गुजारते हैं। टैंकर पहुंचने का भी रास्ता नहीं
यमुना पार की कई कॉलोनी ऐसी हैं, जिनमें टैंकर पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है। इस कारण वह पांच से आठ सौ मीटर दूर से पानी लाते हैं। दस वर्ष से सुमित नगर में रहता हूं। हर रोज पानी के लिए दौड़ना पड़ता है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
श्रीकृष्ण त्यागी दिन में चार सौ रुपये कमाकर लाते हैं। उसमें से दो सौ रुपये का पानी खरीद लेते हैं।
देवेंद्र फौजी चुनाव के दौरान नेताओं को पेयजल की समस्या बताई थी। सबने आश्वासन दिया है। काम कभी नहीं होता है।
अनिता कई बार पानी न आने की शिकायत वाटर वर्क्स के अधिकारियों से की है, लेकिन अधिकारी पत्र लेकर रख लेते हैं। कार्रवाई कभी नहीं होती है।
कमलेश ये हैं पानी के रेट
-तीन रुपये में एक बाल्टी पानी।
-चालीस रुपये में 200 लीटर पानी।
-एक टैंकर 1500 रुपये में।