बद्रीनाथ हाईवे पर डेढ़ घटा थमी रही जिंदगी की रफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

मानिला (रानीखेत) बद्रीनाथ हाईवे पर डेढ़ घटा जिंदगी की रफ्तार थमी रही। कुमे...

मानिला (रानीखेत) : बद्रीनाथ हाईवे पर डेढ़ घटा जिंदगी की रफ्तार थमी रही। कुमेरिया व मोहान के बीच ब्रेक फेल होने के बाद पहाड़ी से टकराया ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंस गया। नतीजतन रानीखेत व रामनगर को आने जाने वाले तमाम छोटे बड़े वाहन जहा तहा फंस गए। करीब बीस पर्यटकों की गाड़िया में फंसी रह गई। मगर प्रशासन बेखबर रहा। करीब डेढ़ घटे बाद मोहान चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे। जैसे तैसे खराब खड़े ट्रक को किनारे किया गया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

मामला सोमवार का है। ट्रक एचआर 61ए 0577 का चालक नन्हे निवासी रामनगर भतरौजखान (रानीखेत) में माल उतार कर वापस जा रहा था। मोहान व कुमेरिया के बीच ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। जान खतरे में देख चालक ने वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चट्टान की ओर मोड़ लिया। टक्कर के बाद ट्रक हाईवे की ओर घूम गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही ठप हो गई।

हाईवे पर दोनों तरफ एक के बाद दूसरे कई वाहन फंसते चले गए। इनमें मरचूला, मानिला व रानीखेत जा रहे करीब बीस पर्यटकों की गाड़िया भी फंस गई। हैरत की बात है कि पुलिस व प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। एसडीएम सल्ट अभय प्रताप सिंह ने यातायात व्यवस्था का हवाला दे गेंद पुलिस के पाले में सरका दी। लगभग डेढ़ घटे बाद मोहान चौकी से कास्टेबल राजेंद्र मेहरा व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। इस अवधि में यात्री भगवान भरोसे बैठे रहे। बहरहाल, जैसे तैसे ट्रक को किनारे लगवाया गया। तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो की

'ऑफिसियल कार्य से अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में हूं। जाम लगने की सूचना मुझे नहीं है। इस प्रकार के कार्य पुलिस के जिम्मे हैं।

-अभय प्रताप सिंह, एसडीएम सल्ट'

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.