मसूद अजहर के मुद्दे को 'उचित तरीके से' सुलझाएंगे : चीन

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुयांग ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि वह सिर्फ इतना कह सकते हैं कि इस विषय को उचित तरीके से सुलझा लिया जाएगा।...

बीजिंग:-चीन ने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे को 'उचित तरीके से' सुलझा लिया जाएगा। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अपने मित्र देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से यहां मुलाकात करने के एक दिन बाद चीन ने यह आश्वासन दिया है, लेकिन इसकी कोई समय-सीमा नहीं बताई है।

उचित तरीके से सुलझेगा मामला
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुयांग ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि वह सिर्फ इतना कह सकते हैं कि इस विषय को उचित तरीके से सुलझा लिया जाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय मीडिया की एक रिपोर्ट के संबंध में जवाब दे रहा था। इसमें दावा किया गया कि चीन अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तहत सूचीबद्ध फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के नए प्रस्ताव से 'टेक्निकल होल्ड' हटाने पर सहमत हो गया है।

चीन लगातार करता रहा है विरोध
इस बार अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन पर सीधे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जरिए दबाव बढ़ाया है। इसके बावजूद चीन यूएनएससी में बतौर स्थायी सदस्य अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर सकता है। चीन लगातार इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च संस्था में ले जाए जाने का विरोध करता रहा है।

सभी पक्षों के संयुक्‍त प्रयास पर दिया जोर
गेंग ने अजहर के मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत इस मामले को सूचीबद्ध करने के संबंध में हमने अपनी स्थिति कई बार स्पष्ट की है। हम केवल दो बिंदुओं पर जोर देना चाहते हैं। पहला, हम इस मामले को 1267 समिति के अंदर बातचीत और परामर्श से सुलझाना चाहते हैं। और हम मानते हैं अधिकांश सदस्य इस बात से सहमत हैं। दूसरा, तर्कसंगत परामर्श समिति के अंदर जारी है और इसमें कुछ प्रगति भी हुई है। तीसरा, हम मानते हैं कि सभी पक्षों के संयुक्त प्रयास से इस मुद्दे को बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकेगा।

पुलवामा हमले का है मास्‍टर माइंड
हाल में पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मुहम्मद का हाथ होने के भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले के चीनी विदेश मंत्री वांग यी को सुबूत देने के बारे में पूछने पर गेंग ने कहा कि चीन अभी भी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर काम कर रहा है। हमारा मानना है कि सभी पक्षों के संयुक्त प्रयास से यह मामला भी अच्छी तरह से सुलझ जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.