दिव्यांग वोटरों को असुविधा होने पर होगी कार्रवाई

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

आजमगढ़ मंडलायुक्त जगत राज की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव को सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए दोनों संसदीय क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर एएमएफ (एस्योर्ड मिनिमन फैसिलिटी) के संबंध में बैठक हुई।..

आजमगढ़: मंडलायुक्त जगतराज की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए दोनों संसदीय क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर एएमएफ (एस्योर्ड मिनिमन फैसिलिटी) के संबंध में बैठक हुई।

मंडलायुक्त ने समीक्षा में उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभावार एवं मतदेय स्थलवार दिव्यांग मतदाताओं की रिपोर्ट तैयार करें और दिव्यांग मतदाताओं की कैटेगरी भी बनाते हुए सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन मतदेय स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं की 10 से ज्यादा संख्या है, उसकी भी सूची तैयार करें। कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने की सूचना प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ आनंद कुमार श्रीवास्तव एवं बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय को निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों पर शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, शेड और फर्नीचर की व्यवस्था जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह से कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए समिति का गठन करें और उन्हें ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में जागरूक करें। डीसी मनरेगा बीबी सिंह से कहा कि लेखन सामग्री के अंतर्गत पोलिग पार्टियों को दिए जाने वाले बस्ते को सूची से मिलान करवा लें। यदि कोई कमी है तो उसे समय से पहले पूरा कर लें। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत भवन एवं जच्चा-बच्चा केंद्र में मतदान कार्मिकों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराएं। मतदेय स्थलों पर प्रकाश के लिए जनरेटर की व्यवस्था पहले से ही करवा लें। साथ ही जनरेटर के मालिक का नाम व मोबाइल नंबर की सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसपी ग्रामीण एनपी सिंह को निर्देशित किया कि मोबाइल टीमें इस प्रकार से बनाएं कि किसी भी मतदेय स्थल पर कोई समस्या हो तो मोबाइल टीम उस मतदेय स्थल पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण कर सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन धर्मेंद्र सिंह, सीडीओ डीएस उपाध्याय, सीआरओ हरीशंकर, एडीएम एफआर गुरुप्रसाद गुप्ता, एसपी सीटी कमलेश बहादुर सिंह, एसपी ट्रैफिक मो. तारिक, सीटीओ विजय शंकर, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, डीआइओ डा. जितेंद्र प्रताप सिंह भी थे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.