शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो वे राम मंदिर के गेट पर आत्महत्या कर लेंगे।...
RGA News लखनऊ:- शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो वे राम मंदिर के गेट पर आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने कहा कि '...अगर 2019 में किसी और सियासी दल का नेता देशद्रोहियों की मदद से प्रधानमंत्री बन जाता है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, क्योंकि देशद्रोहियों के हाथों मरने से अच्छा है इज्जत की मौत मरना।'
वसीम रिजवी ने कहा कि भारत के देशप्रेमियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मोहब्बत व प्यार है, जबकि गद्दारों के बीच उनके लिए खौफ है। शिया नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के कुशल प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने एक बयान में कहा '...राष्ट्र हर मजहब से ऊपर होता है, जब भी मैं राष्ट्रहित की कोई बात करता हूं तो कट्टरपंथी मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं, वह कहते हैं कि जाने दो मोदी सरकार को हम तुम्हें बोटी-बोटी काट देंगे।' इसी संदर्भ में वसीम ने आत्महत्या करने की बात कही है।