
RGA News
मवाना रोड पर मंगलवार सुबह एक प्राइवेट बस और ट्रक की भिंड़त में बस में सवार करीब दस यात्री घायल हो गए जबकि गंभीर घायल एक अन्य यात्री की मौत हो गई।...
मेरठ:- मवाना रोड पर मंगलवार सुबह एक प्राइवेट बस और ट्रक की भिंड़त में बस में सवार करीब दस यात्री घायल हो गए जबकि गंभीर घायल एक अन्य यात्री की मौत हो गई। दुर्घटना के कारण मौके पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बाद में एक अन्य यात्री की भी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई है। मृतक की शिनाख्त देवेंद्र उम्र 50 वर्ष पुत्र वेद प्रकाश निवासी हरद्वारी नगर चंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ के रूप में हुई है। मृतक अपनी पत्नी संगीता के साथ ससुराल मवाना जा रहा था। दुर्घटना में उसकी पत्नी संगीता भी गंभीर रूप से घायल है, जो अस्पताल में उपचाराधीन है।
मृतक की पहचान हुई
इंचौली थाना अन्तर्गत मेरठ मवाना रोड पर गांव बना स्थित छोइया पुलिया पर मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक ट्रक व प्राइवेट बस के बीच भिड़ंत में लगभग 10 यात्री घायल हो गए जिनमें से एक यात्री की मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान थाना मवाना के ग्राम मीवा निवासी सुखपाल यादव उम्र 62 वर्ष पुत्र ढोला सिंह यादव के रूप में हुई है।
पीछे से आ रही सेंट्रो भी दुर्घटनाग्रस्त
दुर्घटना के दौरान बस के पीछे आ रही एक सेंट्रो कार का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पुलिया की क्षतिग्रस्त रेलिंग से टकरा गई जिस कारण कार सवार दो लोग भी घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंगानगर स्थित सूर्य नर्सिंग होम एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बिखरी मैली के कारण हुआ हादसा
मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि मेरठ के मवाना बस अड्डे से बिजनौर जाने वाली प्राइवेट बस संख्या यूपी 11 टी 2968 लगभग 11 बजे जब बस पुलिया पर पहुंची पहुंची तो पुलिया पर बिखरी मैली के कारण बस फिसल कर विपरीत दिशा में क्रॉसिंग के इंतजार में खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे बस में सवार लगभग 10 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई।
दो घंटे बाद खुला जाम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटा कर यातायात सुचारू कराया।