
हरिद्वार परिवहन विभाग ने बाहरी राज्यों से आने वाले ऐसी बसों व अन्य वाहनो...
हरिद्वार: परिवहन विभाग ने बाहरी राज्यों से आने वाले ऐसी बसों व अन्य वाहनों पर कार्रवाई शुरू किया है जो, उत्तराखंड में बगैर रोड टैक्स आदि दिए संचालित हो रहे हैं। वहीं जुगाड़ वाहनों पर भी विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ वाहनों के खिलाफ चेकिग अभियान चलाया। इसमें राजस्थान की दो बसों के साथ ही सात वाहन अन्य वाहन उन्होंने सीज किया, जबकि 30 वाहनों का चालान।
एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार मंगलवार को अपनी टीम के साथ रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान राजस्थान नंबर के दो बस आते दिखे। बसों पर जालंधर, जोधपुर, दिल्ली, हरिद्वार, रुड़की का बोर्ड लगा था। उन्होंने दोनों बसों को रोक कर कागजात चेक किया तो दोनों का उत्तराखंड राज्य में न तो परमिट था, और न कोई टैक्स चुकाया गया था। इस पर दोनों को सीज कर रोड़ीबेलवाला पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान दो जुगाड़ वाहन जो स्कूटर और बाइक को मालवाहक गाड़ी का शक्ल देकर सामान ढो रहे थे। उनको भी पकड़कर बंद कराया और चालकों का चालान कराया। एआरटीओ ने बताया कि जुगाड़ वाहनों के खिलाफ पूरी सख्ती की जा रही है। जो भी ऐसा करते पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही बाहरी राज्यों के वाहनों की टैक्स चोरी पर भी एक्शन होगा। प्रवर्तन टीम में रणवीर, अनिल, अश्वनी आदि शामिल रहे।