ब्रिटिश अदालत में एक और जमानत याचिका दाखिल करने जा रहा है भगोड़ा नीरव मोदी

Praveen Upadhayay's picture

ब्रिटिश अदालत में एक और जमानत याचिका दाखिल करने जा रहा भगोड़ा नीरव मोदी

RGA News लंदन:- पीएनबी घोटाले में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी (48) ब्रिटेन की अदालत में एक और जमानत याचिका दाखिल करने जा रहा है। ब्रिटेन में उसके भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि नीरव मोदी को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह तभी से दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। उसकी दो जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज हो चुकी हैं।

ब्रिटिश अदालत में भारत का पक्ष रख रही क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के प्रवक्ता ने बताया कि अब आठ मई को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट की चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बथनॉट उसकी तीसरी जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगी। 26 अप्रैल को पिछली सुनवाई के दौरान नीरव मोदी की वीडियो लिंक के जरिये जेल से वेस्टमिंस्टर अदालत में पेशी हुई थी, लेकिन उस दिन नीरव के वकीलों की टीम ने जमानत की कोई याचिका दाखिल नहीं की थी। लिहाजा अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि 24 मई तक बढ़ा दी थी।

इस आधार पर पहले रद्द हो चुकी है जमानत

वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने 29 मार्च को नीरव मोदी की दूसरी जमानत अर्जी इस आधार पर खारिज कर दी थी कि यदि उसे जमानत दी गई तो उसके फिर सरेंडर नहीं करने का जोखिम बहुत ज्यादा है। यह दलील भारत का पक्ष रख रही क्राउन प्रिंस सर्विस (सीपीएस) ने भारतीय अधिकारियों की ओर से दी थी। कोर्ट ने उसे मान लिया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई में सीपीएस की ओर से बैरिस्टर निलोफर बावला मौजूद थे।

नीरव की कारें नीलाम, संपत्तियां जब्त

पीएनबी घोटाले के आरोपित नीरव और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी की मुंबई में 3.29 करोड़ रुपये में 13 कारों में से 12 कारों की आनलाइन नीलामी की गई। इनमें 10 नीरव की और 2 कारें मेहुल की थीं। नीलामी मेटल एंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एमएसटीसी) द्वारा की गई।

नीलामी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कराई गई। इन कारों को पिछले वर्ष जब्त किया गया था। ईडी ने इससे पूर्व उसके यहां मिली पेंटिग्स की भी नीलामी कराई थी। बता दें कि ईडी नीरव मोदी के 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के शेयर, जमा खाते और कई कीमती संपत्तियां जब्त कर चुका है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.