RGA News
बस्ती: खाद्य विभाग के कठौतिया सांवडीह बभनान गेहूं क्रय केंद्र पर पांच दिन से तौल कार्य नहीं हो रहा है। किसान अपनी उपज लेकर केंद्र पर पहुंच रहे हैं पर वहां ताला बंद देख उन्हें निराशा हाथ लग रही है। जिम्मेदारों का कहना है कि विवाद के चलते गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। तौल कब से शुरू होगी कोई बताने वाला नहीं है।
मंगलवार को दिन में दो बजे क्रय केंद्र पर दर्जन भर किसान खुलने का इंतजार कर रहे थे। किसानों ने बताया कि वह पांच दिन से यहां आ रहे हैं। केंद्र कब खुलेगा कोई बताने वाला नहीं है। अगर केंद्र शीघ्र नहीं खुला तो आढ़तियों के हाथ औने-पौने दाम पर गेहूं बेचने के लिए विवश होना पड़ेगा। केंद्र प्रभारी व एसएमआइ बभनान आशीष श्रीवास्तव ने कहा, पिछले शुक्रवार को कुछ किसान गेहूं तौल कराने को लेकर हंगामा कर दिए। मजदूरों के साथ मारपीट की। घटना की सूचना तहसीलदार हर्रैया को दे दी गई तथा तौल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। केंद्र कब खुलेगा तय नहीं है। किसानों का कहना है कि यदि कुछ लोगों के चलते विवाद हुआ तो इसका खामियाजा सभी किसान क्यों भुगतें। विभाग को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तौल जारी रखना चाहिए था।