![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
फैजाबाद समाचार सेवा
हनुमतनगर(फैजाबाद) : शिक्षा क्षेत्र मसौधा अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र मसौधा कार्यालय पर एमआइएस प्रशिक्षण के बाद अध्यापकों व छात्रों ने स्कूल चलो रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षाधिकारी ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका निवेदिता उपाध्याय व शिक्षक सादिक हुसैन को सम्मानित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी उदयराज यादव की अगुवाई में मसौधा कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय एमआइएस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एमआइएस के प्रभारी अनुपम उपाध्याय ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक संघ के इंद्रजीत यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान भगवती गुप्त, महेंद्र यादव, सुरेश कुमार मिश्र ने संबोधित किया। खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान यादव ने अध्यापकों को उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया। रैली क्षेत्र के मसौधा, खाले का पुरवा, बरगदहिया, बिरौली आदि गावों में जाकर स्लोगन व नारे के साथ ग्रामीणों को अपने-अपने बच्चे स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विनोद श्रीवास्तव, राजेश मिश्र, विजय शुक्ल, शशांक मोहन, अमित ¨सह, हरीश दुबे, कासिम मेहंदी, मेहंदी खान, केपी ¨सह, अंजनी ओझा, धीरज शुक्ल, रामशंकर शामिल रहे।