
RGA News
अंबाला : अंबाला-जगाधरी रोड एसडी कॉलेज के पास शहर की ओर जा रही आई-20 कार में अचानक पहले तो धुआं निकला और देखते ही देखते आग ने कार को अपनी लपटों में लिया। कार चालक एडवोकेट रमन ने ट्रैफिक को देखते हुए गाड़ी को सड़क के साइड में लगाया और बड़ी ही मुश्किल से परिचालक साइड से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर साइड का दरवाजा लॉक हो गया था। सूचना पाते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं था। राम नगर निवासी एडवोकेट रमन ने बताया कि वह अपने घर से कोर्ट जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह गोबिद नगर चौक से आगे एसडी कॉलेज के नजदीक पहुंचे तो अचानक कार में से पहले तो धुआं निकला और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। लेकिन रोड पर ट्रैफिक होने के कारण कार को ट्रैफिक से अलग किया और सड़क से एक किनारे गली में रोका। लेकिन ड्राइवर साइड का दरवाजा लॉक हो जाने के बाद किसी तरह से दूसरे दरवाजे से बाहर निकलकर दमकल विभाग को आग की सूचना दी। इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। कार में से आग की लपटें निकलती देखकर रोड से गुजर रहे लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद करना शुरू कर दिया था और पूरी घटना कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।