RGA News
तरावड़ी : गांव नड़ाना में कार्यरत बिजली निगम के एक कर्मचारी को एक उपभोक्ता की शिकायत के बाद सस्पेंड कर देने के मामले में बिजली कर्मचारियों ने तरावड़ी बिजली निगम में धरना दे दिया। धरने पर बैठकर संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बिजली निगम नड़ाना में कार्यरत बिजली कर्मचारी महेंद्र ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा था, जब उन्होंने गांव में बिजली चोरी पकड़ी तो उपभोक्ता ने उसकी रिश्वत लेने को लेकर झूठी शिकायत कर दी, इसके बाद बिना जांच किए कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया था। बिजली निगम में धरना दे रहे कर्मचारियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि कर्मचारी को बहाल नही किया गया तो भारी संख्या में बिजली कर्मचारी एकत्रित होकर एक्सईएन कार्यालय में रोष प्रकट करेंगे। इस अवसर पर दलबीर फोरमैन, माइचंद सब यूनिट प्रधान, सचिव ओमप्रकाश, मुकेश, जेई राजकुमार, जेई पारूल, रिकू शर्मा व हीरा मौजूद रहे। वर्जन
एक उपभोक्ता की शिकायत के बाद बिजली निगम में कर्मचारी महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन जांच करने के बाद कर्मचारी को बहाल कर दिया गया है। कर्मचारियों ने उसकी बहाली को लेकर धरना दिया हुआ था, लेकिन अब धरना खत्म हो चुका है।
-मुनीष शर्मा, एसडीओ तरावड़ी।