RGA News
शिमला/मनाली:- हिमाचल में मौसम ने मंगलवार को फिर करवट बदल ली। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई जबकि कई जगह तूफान से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। लाहुल-स्पीति व कुल्लू जिला को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे पर मंगलवार को बर्फ के फाहे गिरे। लाहुल की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग की बहाली का कार्य प्रभावित हुआ है। मनाली के राहलाफाल, ब्यासनाला, मढ़ी, अंजनी महादेव व फातरू में भी बर्फ के फाहे गिरे।
बीआरओ के लिए रोहतांग बहाली दर्रे के दोनों ओर से लगभग 25 किलोमीटर शेष रह गई है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मंगलवार को रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रे में सुबह से हिमपात हुआ। इससे मार्ग बहाली का कार्य बाधित हुआ है। एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा कि सैलानियों को गुलाबा तक ही भेजा जा रहा है। उन्होंने लाहुल जाने वाले लोगों से आग्रह किया की वे मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही रोहतांग दर्रे को आर-पार करें।
मंगलवार को केलंग सहित अन्य ऊंचे क्षेत्रों में बारिश ने मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से कुछ राहत प्रदान की है। बुधवार को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में संभावना जताई गई है। मंगलवार को शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। हालांकि दोपहर बाद ठंडी हवा चलने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में ऊना जिला में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बुधवार को 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में चार मई तक बारिश व ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।