सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में रामगंगा स्थित हनुमान मंदिर पर बंदरों एवं पशु पक्षियों को दाना एवं पानी व्यवस्था कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

                            ।अपील।
आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत लग रही है। 
पर कब तक AC का सहारा लेंगे, आज हिन्दुस्तान में 150 करोड़ पेड़ की ज़रूरत है। अब गर्मी इतनी अत्यधिक हो गई है कि छोटे तबके के पक्षी पानी और छांव ना मिलने के कारण उनमें 1 मिनट की धूप बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं है आइए हम और आप एक संकल्प कऱें आप अपने घरों में मिट्टी के सकोरे में पानी रखें और  दाना जिससे पक्षी पानी,खाने के लिए व्याकुल ना हो और उनकी प्यास बुझ सके। सर्वधर्म सेवा समिति के नेतृत्व में रविवार को रामगंगा स्थित हनुमान मंदिर पर बंदरों के लिए फल एंव चना चिड़ियों और पक्षियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था की जा रही है कृपया आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कार्यक्रम में समय से पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और कार्यक्रम को भव्य बनाएं अगर हो सके तो मिट्टी के दो डोंगे या प्लास्टिक के दो डोगें साथ लाएं
अभी तो यह शुरुआत हैं। 45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी। अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएंगे। 
अब बारिश आने वाली हैं दो पेड़ ज़रूर लगाएं
सब कुछ सरकार पर मत छोड़िये।
इस काम में हिस्सा लें, 
आपके लिये उन पक्षियों की बहुत दुआएं मिलेंगी जो आपके काम आएंगी।

एक हिंदुस्तानी होने के नाते 3 लोगों को शेयर करें ताकि यह चेन आगे बढ़ता रहे.... और पक्षियों की भूख प्यास मिटती रहे।
सर्वधर्म सेवा समिति उत्तर प्रदेश बरेली
 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.