मैंने आपकी सेवा की, अब आपको कौरवों से अर्जुन को बचाना है: अभय चौटाला

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से इनेलो के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला के लिए स्टार प्रचारक अभय चौटाला ने वोट देने की अपील की। उन्होंने कलायत व पूंडरी हलके के गांव में जनसभा की।...

पानीपत/कैथल:-इनेलो के स्टार प्रचारक एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र के रण में बेटे अर्जुन को उतारा है। कौरवों से जीत को लेकर सहयोग मांगने आया हूं। चौटाला बुधवार को कलायत व पूंडरी हलके के गांव देवबन, जाखौली, कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाना, चहल पट्टी, किच्छाना, कोटड़ा, सेरहदा, माजरा, सौंगल, भाणा, पाई, करोड़ा, बाकल, रमाना, हजवाना व बरसाना गांव के दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

अभय चौटाला ने कहा कि सभी इनेलो का परिवार है, इस लड़ाई को हम सभी को मिलकर जीतना है। हरियाणा की सभी दस सीटें जीतने के बाद विधानसभा में जब अपनी सरकार बनेगी तो कोई भी अधिकारी या प्रशासनिक मशीनरी काम में रोडा नहीं अटका पाएगी। अर्जुन को कुरुक्षेत्र में अपके हकों की लड़ाई लडऩे के लिए ही मैदान में उतारा है।

मैंने आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी
भावुक होते हुए अभय चौटाला बोले अर्जुन आपका बेटा है। उसके परदादा, दादा या फिर मैंने खुद आपकी सेवा में कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, इसीलिए आप भी अर्जुन को आशीर्वाद दें। कहा, सरकार आने पर युवाओं को रोजगार, किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत, महिलाओं की सुरक्षा, 3000 रुपये पेंशन, किसानों के कर्ज माफ, ट््यूबवेल कनेक्शन पर बिजली बिल माफ करने जैसे जनहित के फैसले लिए जाएंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.