कावेरी विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन, रजनीकांत, कमल हासन,धनुष आए साथ

Raj Bahadur's picture

RGA News

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी के जल को लेकर जारी विवाद में बड़ी-बड़ी हस्तियां भी जुड़ रही हैं। कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के निर्माण को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन और धनुष भी शामिल हो चुके हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड (सीएमबी) गठित न करने के मुद्दे पर डीएमके ने बंद की घोषणा की थी।  बातचीत में स्टालिन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 अप्रैल के दिन उनके चेन्नई दौरे के दौरान काले झंडे दिखाएंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के बनाए जाने का जिम्मा केंद्र सरकार को दिया था। नवनीत कृष्णन ने बताया कि तमिलनाडु में मांग है कि एआईडीएम के सांसद इस्तीफा दें। लेकिन मैं केंद्र सरकार और राज्य के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप कावेरी जल मैनेजमेंट का गठन नहीं करती है तो हमारे सारे सांसद आत्म हत्या कर लेंगे। एआईडीएमके 13 सदस्य राज्यसभा में और 37 लोकसभा में हैं। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.