![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
थाना क्षेत्र के गोण्डा उतरौला मार्ग पर एक समिति के पास रविवार को कार व बाइक के बीच आमने सामने हुई जोरदार टक्कर से करीब पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने इलाज के लिए घायलों को सीएचसी मुजेहना में भर्ती कराया है।
रविवार की सुबह एक कार पर सवार होकर कुछ लोग गोण्डा से उतरौला की तरफ जा रहे थे कि थाना क्षेत्र के साधन सहकारी समिति माधवगंज के सामने पहुंचने पर सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के लिए कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरी। जिसमें बाइक सवार समेत कार में बैठे पांच लोगों को चोटें आईं हैं। आसपास के लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजेहना में भर्ती कराया है।
उधर रविवार को गोण्डा-उतरौला मार्ग पर धानेपुर के विद्युत उपकेन्द्र के निकट बाइक व एक चार पहिया वाहन में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार प्रदीप कुमार व उनकी पत्नी रेशमा और कार में सवार रचना गुप्ता, आशमा व मीरा को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।