सुनैना ने भतीजे अर्जुन के लिए मांगे वोट, बोलीं- यह अधर्म और धर्म की लड़ाई है

Praveen Upadhayay's picture

RGA News 

कलायत : कुरुक्षेत्र के रण में इनेलो के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे अर्जुन सिंह चौटाला की जीत के लिए पिता अभय सिंह चौटाला ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मैदान में आ उतरा है। शुक्रवार को चाची सुनैना चौटाला ने अर्जुन को वोट देने की अपील की।

सुनैना ने कलायत हलके के गांव नरड़, सेगा, हरसोला, सिसमौर, सिसला, सौंगल, तितरम, कैलरम, बालू विडान पट्टी, जुलानीखेड़ा, चौशाला और मटौर गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल हार-जीत की नहीं है, बल्कि अधर्म और धर्म की जीत की है। अर्जुन को इस लड़ाई में जीत को लेकर सभी के सहयोगी की जरूरत है। कहा कि इनेलो के सत्ता में आने के बाद जनहित में किए गए सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। अर्जुन चौटाला हमेशा जनता के बीच रहेंगे और उनका भाई व बेटा बनकर सेवा करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, कांग्रेस और जजपा को जनता बुरी तरह से नकार चुकी है। भाजपा के सभी वादे खोखले साबित हुए है। साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में मौजूदा भाजपा सरकार ने जनता पर कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जातपात, धर्म, मजहब का समाज में जहर घोलकर हर वर्ग को आपस में लड़वाकर भाजपा ने कुर्सी की राजनीति की 

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.