जुर्माने और वेतन कटौती के बाद भी चालकों का रवैया मनमानी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

मेरठ। भैंसाली बस अड्डा के सामने चालकों और परिचालकों की निरंकुशता जुर्माना लगाने के बाद भी नहीं थम रही है। बस अड्डे के बाहर बसों के आवागमन को नियंत्रित करने वाले रोडवेज और पुलिस कर्मी की शिथिलता भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर भैंसाली डिपो के स्टेशन इंचार्ज पर एक हजार रुपये की कटौती के आदेश दिए हैं।

बतातें चलें कि अभियान के बाद रोडवेज ने अनुबंधित बसों के मालिकों और रोडवेज के चालक परिचालकों के खिलाफ पांच- पांच सौ रुपये जुर्माने की कार्रवाई की है। अब तक 17 बसों पर जुर्माना किया जा चुका है। निकास और प्रवेश मार्ग पर दो दो कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन उनके कहने के बावजूद भी बस चालक और परिचालक मनमानी करते हुए सड़कों पर यात्रियों को चढ़ा और उतार रहे हैं।

एआरएम राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने यात्रियों को बस अड्डे के अंदर बैठने के लिए जागरूक करने के लिए फ्लैक्स और बोर्ड लगाए जाएंगे। शुक्रवार तक 17 अनुबंधित और रोडवेज बसों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि शनिवार को जुर्माने की कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी। वीडियो क्लिप मिलने पर लगाएंगे जुर्माना

भैंसाली डिपो पर रोजाना 14 सौ बसों का आवागमन होता है। उस लिहाज से केवल 17 बसों पर किया गया जुर्माना कम है। आरएम एसएल शर्मा ने कहा कि मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्टेशन इंचार्ज एसएस सारस्वत के वेतन से एक हजार रुपये की कटौती के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा इस मामले में लोग भी पहल कर सकते हैं अगर कोई सड़क पर यात्रियों को बैठा रही बस का वीडियो क्लिप उपलब्ध कराएगा तो उस पर संज्ञान लेते हुए संबधित बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगर कोई सड़क पर बसों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाने की वीडियो क्लिप उपलब्ध कराएगा, तो उस पर भी संज्ञान लिया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। इन बसों पर हुआ जुर्माना, चालक और परिचालक और अनुबंधित बस मालिक का नाम

यूपी 81 बीटी 3402 मुन्नू कुरैशी, यूपी 15एटी77111, यूपी 15 सीटी 9572, यूपी 15 बीटी 2670, यूपी15 बीटी 4456 अमित चौधरी, यूपी 87 टी 1737,यूपी 87 टी 1722 सची गोयल, यूपी17 टी 4752 तारिक बैन, यूपी 15 डीटी 7272 राहत अली, यूपी 15 डीटी 6742 फहीमउद्दीन, यूपी 82 टी 4605 आशीष कुमार, यूपी 15 डीटी 1161 शुभम चौधरी, यूपी 19 टी 1855 योगेंद्र कुमार, यूपी 15 सीटी 8002 प्रदीप बालियान, यूपी 17टी 0718 सचिन गुप्ता, यूपी 87 टी 1776 कौशांबी डिपो, यूपी 81बीटी 6213 कौशांबी डिपो

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.