![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, ब्यूरो चीफ बदायूं
गुरुवार को सीबीएसई का रिजल्ट आया तो रिजल्ट देखकर 12वीं के बच्चे खुशी में झूम उठे हर बच्चे में एक उत्साह एक जज्बा अलग ही दिख रहा था---
बदायूं : गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड बारहवीं का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिले में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 88 प्रतिशत रहा। स्कूल-कॉलेज में परीक्षार्थियों को परीक्षाफल दिखाया गया। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा श्रुति खंडूजा ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। वहीं ब्लूमिगडेल स्कूल के श्याम अरोरा व रितुल भाटिया ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। फ्लोरेंस नाइटिगल स्कूल के माधव माहेश्वरी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल प्रशासन ने मिठाई खिलाकर परीक्षार्थियों को बधाई दी। फ्लोरेंस नाइटिगल स्कूल की डायरेक्टर सरला स्वरूप ने दो मेधावियों को दस-दस हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
इंटरमीडिएट में 789 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें 481 छात्र व 308 छात्राओं ने परीक्षा दी। बिना सूचना के परीक्षाफल घोषित हुआ। तो छात्र-छात्राएं नेट कैफे व स्कूल की ओर दौड़े। स्कूलों ने भी परीक्षाफल दिखाना शुरू किया। देश को दो आइएएस देने वाले फ्लोरेंस नाइटिगल स्कूल में डायरेक्टर ने परीक्षाफल सुना तो आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उन्होंने बच्चों को बुलाकर दुलार किया और मिठाई खिलाने के अलावा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षकों के से मिलकर धन्यवाद दिया। फोटो कराकर पल को यादगार बनाया। प्रधानाचार्य नवनीत कुमार सिंह ने अनुशासन में रहकर आगे पढ़ाई जारी रखने को कहा। शैलेश दास, पंकज, मोहित सिंह, सिद्धार्थ आदि ने बच्चों के घर फोन करके बधाई दी। जिले को टॉपर देने वाले उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को मिठाई खिलाई गई। टॉपर के अलावा आकांक्षा छावड़ा ने 93.2 प्रतिशत, फैजान ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दिव्यांशु गुप्ता को 91.80 प्रतिशत, कोमल साहू को 91.80 प्रतिशत अंक मिले। चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल व पूनम अग्रवाल, प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में 12वीं का यह पहला बैच था और जिले को टॉपर दिया। प्रधानाचार्य शोभा फ्रासिस व मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि आगे भी कॉलेज बेहतर परीक्षाफल देगा। ब्लूमिगडेल स्कूल ने जिले को संयुक्त रूप से दो सेकेंड टॉपर दिए। इसके अलावा तन्मय रस्तोगी ने 94.40 प्रतिशत, मयंक शर्मा ने 94.40 प्रतिशत, अभय गुप्ता ने 93.80 प्रतिशत, मुहम्मद अदीब ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। अनुपम प्रकाश, अंजला सोनी, शाहजेब आलम, हर्ष सेंगरी, तरंग रस्तोगी, विवेक शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित रहा। मदर ऐथीना स्कूल के शिवांश ने 93.4 प्रतिशत, आयुष यादव ने 92.80 प्रतिशत, रक्षित गोयल ने 92.6 प्रतिशत, आयुष गुप्ता ने 92 ्प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निदेशक चयनिका सारस्वत ने सफल अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को बधाई दी। कठिन परिश्रम, लगन, धैर्य, आत्मविश्वास के बल पर बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। प्रधानाचार्य परित्रा यादव ने कहा कि स्कूल भविष्य में भी बेहतर करने का प्रयास करेगा। बीआरबी मॉडल स्कूल में डायरेक्टर सुभाष बत्रा व प्रधानाचार्य वंदना सक्सेना व स्टाफ ने मेधावियों के साथ खुशियां साझा कीं। उन्हें मिठाई खिलाकर ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए मेहनत जारी रखने का आह्वान किया।