Loksabha Election 2019 : करें ऐसी 'सर्जिकल स्ट्राइक', विरोधियों की हो जाए जमानत जब्त

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मकबूल आलम रोड स्थित अरविंद अग्रवाल के सुंदर विला में शुक्रवार की रात व्यवसायी व उद्यमियों से सीधे संवाद किया।...

वाराणसी:- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार की रात व्यवसायी व उद्यमियों से सीधे संवाद किया। मकबूल आलम रोड स्थित उद्योगपति अरविंद अग्रवाल के सुंदर विला में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने बनारस के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले पाच सालों में देश में विकास के बहुत सारे कार्य हुए। काशी में भी बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 19 मई को शत प्रतिशत मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। काशी की जनता मतदान के दिन इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक करें कि विरोधियों की जमानत जब्त हो जाए। पीएम नरेंद्र मोदी को पिछली बार की तुलना में दुगुने मतों से जिताएं।

कहा कि 25 मार्च को हुए ऐतिहासिक रोड शो में जो जनसैलाब सड़कों पर निकलकर पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। आज पूरे देश में मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। इस बार उड़ीसा और बंगाल में हमें आश्चर्यजनक सफलता मिलेगी। कहा कि वर्ष 2014 से शुरू हुई लहर वर्ष 2019 में आते आते सुनामी का रूप ले चुकी है। वर्ष 2009 से मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर वर्ष 2014 में मोदी सरकार आने के बाद इस पर तेजी से प्रयास किया जाने लगा और कल ही मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया। संवाद कार्यक्रम में उद्योगपतियों व व्यवसायियों ने भी विचार रखे।

बनारस के विकास को रेखांकित करते हुए कुछ क्षेत्रों में और सुधार की जरूरत पर बल दिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली, सीआर पाटिल, दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार, नमामि गंगे के प्रदेश सह संयोजक डा. हेमंत गुप्ता, अशोक धवन, हर्षपाल कपूर, रविंद्र जायसवाल, प्रदीप अग्रहरि, जगदीश शाह, आरके चौधरी, अशोक गुप्ता, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, ब्रह्मानंद पेशवानी, सर्वेश अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, आरसी जैन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजन वैभव कपूर व अमित अग्रवाल ने किया। सूत्रधार की भूमिका रोहित कपूर ने निभाई।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.