कार्यपालक पदाधिकारी ने रैन बसेरा पहुंचकर सुविधाओं का लिया जायजा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे रैन बसेरा का जायजा लिया। दो मंजिला इस रैन बसेरा भवन में आम जनों के ठहरने व खाना खाने की व्यवस्था है। इसके लिए सरकारी स्तर से रेट तय है। यहां एक दिन ठहरने का महज 15 रुपये व एक बार के भोजन का 30 रुपये लगता है। खाना में रोटी-सब्जी अथवा चावल-दाल, सब्जी दी जाती है। यानि 45 रुपये में एक बार खाना के साथ ठहरने का पूरा इंतजाम है। सोने के लिए यहां अलग-अलग बेड लगाई गई है। यह योजना मुख्य रूप से वैसे लोगों के लिए बनाई गई है जो लोग बाहर से शहर में आते हैं और कुछ दिन रूकने के लिए उन्हें सस्ती दर पर जगह चाहिए होती है। केंद्र सरकार की योजना से बने इस रैन बसेरा में पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी ने वहां के केयर टेकर से वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साफ-सफाई के लिए एक सफाई कर्मी देने पर विचार हुआ। यहां महिलाओं, पुरुषों व वृद्धजनों के लिए ठहरने का अलग-अलग हॉल है। यहां बाथरूम से लेकर शौचालय हर तरह की सुविधा है। कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने कहा कि यहां की सुविधा संतोषजनक है। यहां बिजली से लेकर दूसरी सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी भी लगाया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने आम जनों से भी इस रैन बसेरा के प्रचार-प्रसार को लेकर अपील की। इस मौके पर नगर प्रबंधक विनय प्रकाश, शशिकांत कुमार सिंह, वार्ड 13 के पार्षद अनिल कुमार व केयर टेकर उपस्थित थे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.