RGA News
वृंदावन (मथुरा) अक्षय तृतीया मंगलवार को है। इस दिन सुबह ठा. बांकेबिहारीजी चरण दर्शन और शाम को सर्वाग दर्शन देंगे। उनके दर्शन करने लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचेंगे।
मंगलवार सुबह ठाकुरजी सुनहरी पोशाक धारण कर भक्तों को चरण दर्शन देंगे। प्रभु के चरण दर्शन का अवसर साल में एक बार ही अक्षय तृतीया के दिन मिलता है।
मंगलवार शाम को ठाकुरजी सर्वांग दर्शन देंगे। बदन पर चंदन लेपन, लांघ बंधी धोती, स्वर्ण श्रृंगार, सोने, हीरे और जवाहरात से जड़े कटारे-टिपारे(आंख-कान के आभूषण), चरणों में चंदन का लड्डू ठाकुरजी के दर्शन को दिव्य बनाते हैं। सत्तू का प्रसाद: अक्षय तृतीया पर ठाकुरजी को सत्तू का विशेष प्रसाद परोसा जाएगा। ठाकुरजी का भोग लगने के बाद सत्तू का प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाएगा। इन मंदिरों में होंगे सर्वांग दर्शन: राधारमण, राधादामोदर, राधाश्यामसुंदर,राधागोविद, गोपीनाथ, मदनमोहन मंदिर, गोकुलानंद, राधाबल्लभ मंदिर समेत शहर के हर मंदिर देवालय में ठाकुरजी चंदन लेपन कर सर्वांग दर्शन देंगे।