Rga news
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। सलीम नाम के यूजर ने लिखा है कि हिंदू मुस्लिम भाई-भाई हैं। सांप्रदायिकता का जहर फैलाने वालों ने ही सबके बीच दूरी बना दी...
हिसार:-धर्म और जाति जैसे मसलों को लेकर आमतौर पर विवाद देखने काे मिलते रहते हैं। बात जब हिंदू और मुस्लिम धर्म की हो तो दोनों की मान्यता और परंपरा भी अलग है। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में इन धर्मों के बीच का अंतर ही गायब नजर आ रहा है।
वायरल फोटो में एक मुस्लिम युवक बाल रुप में बजरंगी बने एक बच्चे को कंधों पर बैठाकर भंडारे का प्रसाद बांटता नजर आ रहा है। प्रसाद लेने वाले लाेग भी इस नजारे को देखर हंसी की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत पल को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और फिर इसे वायरल भी कर दिया। वहीं इस फोटो को देखकर यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
किसी मंदिर में भंडारे के दौरान का लग रहा नजारा
तस्वीर किसने और कहां ली ये तो नहीं पता मगर वायरल हो रही फोटो में एक सफेद पोशाक पहने और लंबी दाड़ी वाले मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले युवक ने बाल हनुमान को कंधों पर बैठा रखा है। थाली में उबले चने का प्रसाद रखा हुआ है जिसे मुस्लिम समुदाय का युवक ही अपने हाथों से दूसरों राहगीरों को बांट रहा है। चने का प्रसाद देख लग रहा है कि तस्वीर किसी मंदिर में लगाए किसी भंडारे के दौरान की है।
यूजर्स बोले- धर्म के नाम पर बांटने वाले देख लो
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। सलीम नाम के यूजर ने लिखा है कि हिंदू मुस्लिम भाई-भाई हैं। सांप्रदायिकता का जहर फैलाने वालों ने ही सबके बीच दूरी बना दी है। अमन नाम के यूजर्स ने लिखा है, धर्म के नाम पर बांटने वाले देख लो, ये तस्वीर भाईचारे की निशानी है। सायरा यूजर्स ने लिखा जिस तरह के हालात देश में बने हैं उसे देखते हुए इस तरह की कुछ मिसालें जरूरी है। विकास ने लिखा है ये तस्वीर सांप्रदायिकता के मुंह पर तमाचा है।