डीएम ने नरहन जमुरना के चार मतदान केंद्रों का लिया जायजा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी सोमवार को रामगढ़ पहुंचे। उन्होंने डीएम ने नरहन जमुरना के चार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर व्यापक सुरक्षा का प्रबंध करने का निर्देश दिया। नरहन जमुरना के मतदान केंद्र संख्या 128, 130, 131 तथा 132 पर जाकर मतदान केंद्र की भौगोलिक स्थिति को जाना। यहां के कमजोर वर्ग के लोगों को मतदान केंद्र पर जाने व मतदान में हिस्सा लेने के पहलुओं पर चर्चा की। डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने की नसीहत दी। कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर कमजोर तबके के लोगों को वोट देने में किसी तरह की परेशानी न हो। यह आप सभी को सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने इन मतदान केंद्र से जुड़े लोगों से भी बातचीत की तथा उन्हें निर्भिक हो बिना भेदभाव के मतदान करने की बात कही। इस दौरान एसपी दिलनवाज अहमद, एसडीएम शिवकुमार राउत, डीसीएलआर व एआरओ नुरुल एन, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सीओ हेमेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष नेयाज अहमद आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.