रोडवेज कर्मियों के धरने पर पहुंचे सियासी दल, दिया समर्थन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज संवाददाता: चरखी दादरी 

हरियाणा रोडवेज के हटाए गए कच्चे कर्मचारियों की बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय बस स्टैंड परिसर में जारी धरने को जहां विभिन्न पार्टियों व सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है वहीं अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी भी समर्थन में आ गए हैं। हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा सभी सरकारी विभागों, निगमों व बोर्ड के कर्मचारी इनके साथ मिलकर बड़ा फैसला लेंगे और सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा। धरने पर पहुंचे इनेलो विधायक राजदीप फौगाट ने प्रदेश सरकार पर युवाओं से नौकरी के नाम पर धोखा करने का आरोप लगाया। दादरी बस स्टैंड पर मांगों को लेकर विभिन्न रोडवेज यूनियनों की तालमेल कमेटी द्वारा चल रहा धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। इस दौरान हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव विरेंद्र ¨सह धनखड़, इनेलो विधायक राजदीप फौगाट, महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी बलौदा, समाजसेवी उमेद पातुवास सहित कई संगठनों ने समर्थन किया। विरेंद्र धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के बड़े अधिकारी सरकार को अंधेरे में रखते हुए कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। यही कारण है कि दादरी वर्कशाप से हटाए गए 52 कच्चे कर्मचारियों को वापिस लेने में देरी की जा रही है। इसके अलावा रोडवेज की जो मांगे हैं उनको पूरा करवाने के लिए हरियाणा के सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ निगमों व बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी समर्थन में आएंगे। किसी भी विभाग के कर्मचारी अब चुप नहीं बैठेंगे और एकजुटता से संघर्ष करेंगे। विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि सरकार रोजगार देने की बजाए छीनने का काम कर रही है। रोडवेज कर्मचारी नेता रणबीर गहलोत, डिपो प्रधान राजेश रावलधी, सुमित चिड़िया, मनोज मंदोला, सोमबीर मेहड़ा, संजय कुमार, प्रीतम मिसरी, जितेंद्र सांजरवास, अजीत चिड़िया, विक्रम बापोड़ा, नरेश भुरजट, विकास लोहरवाड़ा, राकेश भागवी, मुखत्यार चिड़िया इत्यादि भी उपस्थित थे।

नेताओं ने दिया समर्थन

दादरी कांग्रेस के हलका प्रधान बलजीत फौगाट एवं दादरी कांग्रेस हलका कांग्रेस सदस्य पवन कुमार दादरी रोड़वेज कच्चे कर्मचारियों को अपना समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सतारूढ़ सरकार के साढ़े तीन वर्ष के शासन काल में हर वर्ग तंग आ चुका है। प्रदेश की जनता को अपनी जायज मांगें मनवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

नारेबाजी कर जताया रोष

धरना स्थल पर नरेश बाढ़डा, सुमित, संदीप, पवन नांगल, मंजीत बजाड़, राकेश भागवी, नरेश इमलोटा, विकास लोहरवाड़ा, नरेन्द्र खातीवास, अजीत, विक्रम कुमार, विजय कुमार, सोनू कुमार, धर्मेन्द्र ¨सह, कर्मबीर ¨सह, सुमित कुमार, प्रदीप शर्मा, मनोज कुमार, दीपेंद्र ¨सह इत्यादि ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.