मेयर को सौंपा ज्ञापन, रमजान माह में बिजली कट न लगाने और तड़के पानी सप्लाई की मांग

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर मुसलमानों में भारी उत्साह है और उनकी तरफ से इसकी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।...

 लुधियाना। रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर मुसलमान समुदाय के लोगों में भारी उत्साह है और उनकी तरफ से इसकी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस संबंध में रविवार को शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने जामा मस्जिद की ओर से नगर निगम लुधियाना के मेयर बलकार सिंह संधू को एक ज्ञापन दिया गया। इसमें मांग की गई है कि पवित्र रमजान शरीफ के मद्देनजर एक महीने तक रोजाना तड़के तीन बजे से ही पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए नगर निगम के अधीन पड़ते सभी ट्यूबवेल चलाए जाएं। सुबह रोजा रखने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और शहर की सभी मस्जिदों के बाहर सफाई व्यवस्था भी करवाई जाए।

मुस्तकीम ने बताया कि इसी सबंध में शाही इमाम मौलाना हबीब-उर्र-रहमान सानी लुधियानवी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी एक पत्र लिखकर अपील की है कि पवित्र रमजान के महीने में पंजाब भर में सुबह सहरी के समय और शाम को इफ्तार के समय व विशेष कर जुम्मे के दिन (शुक्रवार) दोपहर 12 से तीन बजे तक बिजली कट न लगाए जाने के लिए पावरकॉम को आदेश देने की अपील की।

डीसीपी अश्वनी को भी दिया ज्ञापन, मस्जिदों के पास गश्त बढ़ाने की अपील

मुस्तकीम ने बताया कि इस संबंध में डीसीपी लुधियाना अश्वनी कपूर को भी ज्ञापन देकर मांग की गई है कि रमजान के मद्देनजर महानगर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त बनाई जाए और पीसीआर की गश्त मस्जिदों के निकट बढ़ाई जाएं, ताकि सुबह 2 बजे से 5 बजे तक मस्जिदों तक जाने वाले लोगों को परेशानी न आए।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.