![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
दो स्थानों पर हुए हादसों में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई।...
बदायूं : जिले में रविवार शाम दो जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो मासूम बच्चों समेत चार की जान चली गई। जहां उघैती में दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हुई। वहीं सिविल लाइंस इलाके में बिजनौर हाईवे पर बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में लिया तो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाकर ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची गई।
पहला हादसा उघैती में सहसवान-बिसौली रोड पर गांव बालाकिशनपुर के पास हुआ। सहसवान के दौलतपुर गांव निवासी धर्मपाल (24) पुत्र रामचरन अपने भाई अजब सिंह की शादी का कार्ड बांटने रिश्तेदारी में निकला था। साथ में गांव के ही पन्नालाल व भूरेसिंह (32) भी थे। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में भूरे के अलावा दूसरी बाइक पर सवार मेवाराम (37) पुत्र खमानी निवासी गांव राजबरौलिया की मौत हो गई। जबकि धर्मपाल, पन्नालाल और दूसरी बाइक पर सवार युवक रोहित (16) पुत्र विजय सिंह घायल हो गया। जबकि दूसरा हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बिजनौर हाईवे पर गुराई ईंट भट्ठे के पास हुआ। भरकुइयां निवासी मनोज (30) अपने बच्चों मान्या (8) व अंशु (6) के साथ बाइक से बदायूं में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को चपेट में ले लिया। इसमें भाई बहन की मौत हो गई। मनोज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। परिजनों ने जाम लगाकर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर बमुश्किल जाम खुलवाया।