हादसा : बदायूं में रोडवेज बस-पुलिस कार में भिड़ंत, दारोगा-सिपाही समेत तीन की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

एमएफ हाईवे पर वजीरगंज के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस और बिसौली कोतवाली की पुलिस जीप में भिड़ंंत हो गई। हादसे में दारोगा-सिपाही समेत तीन की मौत हो गई। ...

बदायूं:- मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बदायूं डिपो की रोडवेज बस और बिसौली कोतवाली पुलिस की बोलेरो कार में सोमवार दोपहर आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दारोगा व ड्राइवर के अलावा बावरिया गिरोह के एक सदस्य की मौत हो गई। जबकि एसएसआइ समेत एक एसआइ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस टीम अपराधी को 12 घंटे की रिमांड पर जेल से बिसौली ले जा रही थी। हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। 

घटना वजीरगंज क्षेत्र में जखौलिया गांव के पास हुई। बिसौली कोतवाली के एसएसआइ सत्यसिंह (44), एसआइ सहदेव सिंह सिद्धू (50) व एसआइ विक्रम सिंह (49) सरकारी कार से ड्राइवर सुधीर यादव (34) के साथ सोमवार सुबह लगभग 10 बजे बदायूं आए थे। यह टीम जेल में निरुद्ध बावरिया गिरोह के सदस्य कालीचरन को बिसौली ले जा रही थी। वहां उसकी निशानदेही पर लूट की घटना का माल बरामद किया जाना था। रास्ते में जखौलिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस से पुलिस की कार टकरा गई। हादसे में सभी बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टर ने बावरिया कालीचरन और पुलिस कार के ड्राइवर सुधीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि एसआइ सहदेव सिंह की प्राथमिक इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी घायल पुलिसकर्मियों को बरेली रेफर किया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अमरोहा व मुरादाबाद के थे पुलिसकर्मी 

हादसे का शिकार हुए दारोगा सहदेव सिंह मूल रूप से अमरोहा के थाना नौगवां सादात के गांव चमरुआ के रहने वाले थे। जबकि ड्राइवर सुधीर मुरादाबाद के थाना बिलारी इलाके के गांव नारायणपुर तेजू निवासी थे। 

एसएसपी बोले, बस चालक के खिलाफ दर्ज कराया जा रहा मुकदमा

हादसा दुखद है। दोनों वाहन कब्जे में ले लिए गए हैं। बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। मृतकों के परिवार वालों को सूचना भिजवा दी है। - अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.