प्रबंध निदेशक के आश्वासन पर टला चक्का जाम

Praveen Upadhayay's picture

बस्ती समाचार सेवा

बस्ती : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं संविदा संगठन ने लंबित मांगों को लेकर रविवार मध्य रात्रि से चक्का जाम करने का फैसला प्रबंध निदेशक के लिखित आश्वासन पर वापस ले लिया है। सशर्त सभी मांग लिखित रूप से पूरी करने पर रोडवेज कर्मचारियों ने परिसर में बैठक कर खुशी जताई। अध्यक्ष कन्हैया ¨सह व महामंत्री इंद्रजीत त्रिपाठी ने कहा कि यह कर्मचारियों की एकता की जीत है। मांग पूरी न होने पर चक्का जाम होना तय था। परिसर में एकत्र कर्मचारियों को बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद के लिखित आश्वासन पर कर्मचारी माने और उनकी पांच मांग पूरी करने पर खुशी जाहिर की। कर्मचारियों की मांगों में संविदा चालकों व परिचालकों का मानदेय 14000 करने, 2001 से तैनात संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, आन ड्यूटी दुर्घटना ग्रस्त संविदा चालकों व परिचालकों को उपचार में होने वाले व्यय का भुगतान, संवर्गों के ज्येष्ठता निर्धारण व प्रोन्नति संबंधी प्रकरण दो सप्ताह में निस्तारित करने पर निदेशक ने सहमति जताई है। विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने भी कर्मचारियों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद चक्का जाम का फैसला वापस लिया गया है। इस दौरान संयुक्त मंत्री अभिनव श्रीवास्तव, संविदा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ब़ृजेश ¨सह, शाखा अध्यक्ष एवं मंत्री प्रमोद उपाध्याय, वर्कशाप के अध्यक्ष राममणि चौबे, मंत्री रामकिशुन, प्रांतीय प्रतिनिधि मो. शमीम, मनीष श्रीवास्तव, रामसूरत, संजय ¨सह, सौरभ पाठक, बृजेश यादव, अब्दुल खालिक, राजेंद्र भट्ट, अरुण दूबे, शशिकांत पांडेय, सुरेश चंद्र उपाध्याय, हरीशचंद्र उपाध्याय, सुशील गौड़ मौजूद रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.