स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

मोतिहारी। मेहसी थाना क्षेत्र स्थित मंझन छपरा गांव के निकट राजमार्ग 28 पर सोमवार को पटना से मोतिहारी की तरफ जा रही स्कार्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्थित महरथा निवासी मोहम्मद अली, पिता मोहम्मद दाऊद के रूप में की गई है। घटना उस समय घटी जब अली चकिया के किसी गांव में स्थित अपने ससुराल जा रहा था। सअनि मो. अनस के साथ सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने आवश्यक कानूनी करवाई के बाद स्कार्पियो व उसके चालक ढाका थाना क्षेत्र के चंदनबारा निवासी समसे आलम को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार यह घटना ओवरटेक के कारण घटी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार से संपर्क किया जा रहा है। उनके आने के बाद घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.