![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बनारस समाचार सेवा
(मोदी सरकार में विजय माल्या से लेकर नीरव मोदी ने बड़े बैंक घोटाले किए सरकार इन्हें ढकने में जुटी है। सच्चाई जनता के सामने आने लगी है
वाराणसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने केंद्र की मोदी सरकार को घोटालों की सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा। क्योंकि जनता सब जान चुकी है। विजय माल्या से लेकर नीरव मोदी बड़े बैंक घोटाले किए सरकार इन्हें ढकने की कोशिश में जुटी है, लेकिन सच्चाई परत दर परत जनता के सामने आने लगी है। मोदी सरकार ने जितने भी वादे किए थे खोखले साबित हुए है। रविवार को बनारस पहुंचे कांग्रेस नेता ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। भाजपा ने जमीनी स्तर पर अपना प्रभाव पूरी तरह से खो दिया है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह से वादे किए थे, लोगों को लगता है कि उनके साथ छल हुआ है। बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है। प्रति वर्ष एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया गया था, कहां है नौकरी।
गोल्ड मेडल विजेता पूनम की तारीफ
राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड मेडल विजेता पूनम यादव की तारीफ करते हुए राज बब्बर ने कहा कि पूनम ने काशी का मान बढ़ाया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कटाक्ष भी किया। कहा, पूनम यादव ने अभाव में रहते हुए देश का गौरव बढ़ाया है। बनारस का नाम ऊंचा किया है। कुछ लोग हैं जो बनारस का नाम रोशन कर रहे हैं जबकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मां गंगा का नाम लेकर यहां आए और उनकी पार्टी के लोग घटिया मानसिकता दिखा रहे हैं। तीसरे मोर्चे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि देश के राजनीतिक दल भाजपा के खिलाफ हो चुके हैं। हर कोई चाहता है कि 2019 में इस सरकार को रोकना है, इसलिए सब एकजुट हो रहे हैं।