Rga news
हैदराबद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो लोगों को 3.329 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है।..
हैदराबाद:-हैदराबद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार को यहां पर अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 3.329 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। फिलहाल एयरपोर्ट के अधिकारी दोनों लोगों से पूछताछ कर रहे है
बताया जा रहा है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों को इन दो यात्रियों पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान सामने आया की इन दोनों यात्रियों ने कुछ पदार्थ अपने पेट के अंदर छुपा कर रखा है। जांच के बाद सामने आया कि दोनों यात्री लगभग 3.329 किलोग्राम सोना पेस्ट के रूप में अपने पेट के अंदर छुपा कर ले जा रहे थे। फिल