निजी स्कूलों की मनमानी पर पुतला फूंका 

Praveen Upadhayay's picture

बदायूं ब्यूरो चीफ रितेश उपाध्याय

 (प्राइवेट विद्यालयों में चल रही मनमानी के खिलाफ शनिवार को युवा मंच का गुस्सा फूटा) 

बदायूं : प्राइवेट विद्यालयों में चल रही मनमानी के खिलाफ शनिवार को युवा मंच संगठन का गुस्सा फूटा। मालवीय अध्यापक आवास गृह पर धरना-प्रदर्शन किया और लाबेला चौक पर कमीशनखोरी का पुतला फूंका गया।

इंग्लिश मीडियम स्कूल, बुक सेलर, ड्रेस माफिया आदि की कमीशनखोरी न करने के नारे लगाए गए। संगठन के संस्थापक ध्रुवदेव गुप्ता ने कहा कि इंग्लिश मीडियम व प्ले स्कूल अभिभावकों की कमाई से लूट रहे हैं। शिक्षा के मंदिर को कमाई का अड्डा बनाया गया है। फीस माफ करने की जगह लाखों रुपये वसूल किए जाते हैं। पूंजीपतियों के बच्चों का प्रवेश देकर मोटी राशि वसूली जाती है। बुक स्टोर से विद्यालयों को कमीशन फिक्स होता है। निर्धारित दुकानों के अलावा वह किसी अन्य दुकान पर नहीं मिलेंगी। संरक्षक सुशील मौर्य व जिला प्रभारी हामिद रसूल ने वसूली करने वाले विद्यालयों को चेतावनी दी है। सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सचिन यादव, जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा, शारिक चौधरी, सिद्धार्थ पटेल, एमएच कादरी, उत्कर्ष मिश्रा, प्रांजल चौहान आदि उपस्थित रहे। निजी स्कूलों की ओर से की जा रही लूट-खसोट बंद हो

बदायूं : निजी स्कूलों की ओर से की जा रही फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में शनिवार को अभिभावकों ने डीएम दिनेश कुमार ¨सह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि वर्तमान समय में निजी स्कूलों से शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली का नया तरीका निकाला है। स्कूल संचालक भवन विस्तार, ट्यूशन, भ्रमण कैंटीन, बोर्डिंग, वार्षिक व कम्यूटर शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिससे अभिभावकों का आर्थिक स्तर गिरता जा रहा है। समस्त स्कूलों में हर वर्ष 30 फीसदी तक फीस बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में राजीव कुमार ¨सह, मनोज कुमार ¨सह, प्रकाशवीर यादव, जयपाल ¨सह, सुनील श्रीवास्तव, कृष्णपाल ¨सह, राजवीर ¨सह, नासिर खान, सुबोध कुमार शर्मा, अश्वनी कुमार शर्मा व सूरजपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.