सत्यापन के फेर में अटकी बुजुर्गों के पेंशन की फाइल

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बहराइच : शहर से सटे अमीनपुर नगरौर में स्थित वृद्धाश्रम में अपनों से ठुकराए बुजुर्ग पेंशन पाने के लिए भी लाचार हैं। आश्रम में रह रहे 80 बुजुर्गों ने वृद्धा पेंशन के लिए औपचारिकताएं पूरी कर समाज कल्याण विभाग में अर्जी लगाए हैं। डेढ़ साल बीत गए, लेकिन अभी तक पेंशन मिलना तो दूर अधिकांश अर्जियां सत्यापन में ही अटकी हुई हैं। ऐसे में दो-दो पैसे को मोहताज बुजुर्ग विभागीय अधिकारियों के नजरअंदाजी से आहत हैं।

समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलना आसान नहीं है। खास कर औपचारिकताएं पूरी कर आवेदन पास कराना टेढ़ी खीर है। वृद्धाश्रम में 80 बुजुर्ग रह रहे हैं। जनवरी 2018 में इन बुजुर्गों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ऑनलाइन आवेदन किए थे। डेढ़ साल से लगातार बुजुर्ग पेंशन के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक इनके आवेदनों का सत्यापन ही पूरा नहीं हो सका है। तेजवापुर व चित्तौरा ब्लॉक के 22 बुजुर्गो के आवेदन सत्यापन में अटके हुए हैं। अन्य के आवेदन विभाग में पहुंच गए हैं। इसके बाद भी अब तक पेंशन की धनराशि खाते में नहीं भेजी गई है। बुजुर्ग नंदकुमार, बलवंत, लल्लन बताते हैं कि दो-दो पैसे के लिए वे लोग मोहताज हैं। दौड़भाग कर कागज बनवाए, आवेदन किया, लेकिन अभी तक कोई पेंशन नहीं मिला है। कमोवेश यहीं स्थिति दुलारी, रामावती व मधुरता जैसे कई बुजुर्गों की है, जो चलने-फिरने में लाचार हैं। जिनकी आंखें पेंशन के इंतजार में थकने लगी हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.