
Rga news
मतदान के बाद अब मतों की गिनती को लेकर तैयारी जोरों पर है। ताजनगरी आगरा में आज चार चरण के चुनाव क्षेत्र वाले 43 जिलों के जिलाधिकारी व रिटर्निंग अफसर जुटे हैं। ..
आगरा:-लोकसभा चुनाव 2019 में पांच चरण के मतदान के बाद अब मतों की गिनती को लेकर तैयारी जोरों पर है। ताजनगरी आगरा में आज चार चरण के चुनाव क्षेत्र वाले 43 जिलों के जिलाधिकारी व रिटर्निंग अफसर जुटे हैं।
कमिश्नरी सभागार में प्रदेश के 10 मंडलों के 45 जिलों के कमिश्नर डीएम और रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक हो रही है। अधिकांश जिलों के डीएम सहित अन्य अफसर यहां पहुंच चुके हैं। अफसरों की यह अहम बैठक लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना लेकर है। इस बैठक में पहले से चौथे चरण के प्रदेश के 43 जिलों (दस मंडल) के डीएम और रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के अलावा देश के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, अनिल कुमार शामिल होंगे।
आगरा के डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि कमिश्नरी सभागार में बैठक सुबह शुरू होगी। जिसमें दस मंडल आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, कानपुर के मंडलायुक्त, डीएम, आरओ सहित अन्य अफसर शामिल होंगे। इस बैठक में 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे
इन बातों पर होगी चर्चा
मतगणना निर्धारित समय पर शुरू हो। वीवीपैट की पर्ची की जांच एक साथ की जाए। निष्पक्ष और तेजी से मतों की गणना की जाए। सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।