![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
नियम विरुद्ध चलाए जा रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ आरटीओ आरआर सोनी के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया। अलग-अलग टीमें बनाकर सोमवार की सुबह 7:30 बजे से स्कूली वाहनों की चेकिंग शुरू कराई गई। ऑटो,...
नियम विरुद्ध चलाए जा रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ आरटीओ आरआर सोनी के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया। अलग-अलग टीमें बनाकर सोमवार की सुबह 7:30 बजे से स्कूली वाहनों की चेकिंग शुरू कराई गई। ऑटो, विक्रम, मैजिक, वैन, ई- रिक्शा की चेकिंग को टीमों ने स्कूलों के बाहर डेरा डाला। जिससे स्कूल प्रबंधकों में भी खलबली मच गई। ऑटो चालक बच्चों को बच्चों को रास्ते में ही छोड़कर भागने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने चालकों को दौड़ाकर पकड़ा। किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, तो किसी के पास गाड़ी का फिटनेस परमिट ही नहीं था। कई ऑटो-वैन में अवैध रूप से गैस किट लगी थी।
अधिकतर वाहनों में परमिट से अधिक बच्चे बैठे थे। फ़ास्टएड बॉक्स किसी स्कूली वाहन में नहीं मिला। आरटीओ उदयवीर सिंह ने बताया, नियम विरुद्ध चल रहे 10-15 वाहनों के खिलाफ एक घंटे में कार्रवाई की गई।आरटीओ ने चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस का भी सहयोग मांगा है। एसपी ट्रैफिक से भी कहा गया है, टीमें बनाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग कराएं। जिससे नौनिहाल सुरक्षित अपने स्कूल जा और आ सकें। एआरटीओ उदयवीर सिंह का कहना है, चेकिंग जारी रहेगी। छुट्टी के समय भी स्कूली वाहनों को चेक किया जाएगा।