![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
30 दिन का बिल, पानी मिल रहा 10 दिन
RGA News
बागेश्वर : पानी की किल्लत झेल रहे किसरोली के ग्रामीणों ने गांव में ही प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
रविवार को किसरोली के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर मोर्चा खोला। ग्रामीणों ने कहा कि जल स्त्रोतों में पानी होने के बावजूद भी ना ही भंडारण की व्यवस्था की गई है। जलस्त्रोतों का पानी लगातार कम होते जा रहा है जमीन खिसकने के कारण जल स्त्रोत भी स्थानांतरित हो चुके हैं। जिसके कारण मूल स्रोतों का पानी लगभग सूखने की कगार पर आ गया है। संस्थान का पानी अपर्याप्त है जिसके कारण क्षेत्र में पानी वितरण की कई समस्याएं खड़ी हो चुकी हैं। महिलाओं ने बताया कि हम पानी का शुल्क 30 दिन का देते हैं लेकिन पानी 10 दिन भी नहीं मिलता, ना ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। ग्रामीण सुरेश लाल साह ने कहा कि पानी की समस्या के समाधान के लिए शासन प्रशासन से बात किया जाएगा। अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नही होता तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन स्थगित किया। इस अवसर पर किशन सिंह, पान सिंह, नारायण सिंह, प्रकाश सिंह, हिमांशु, दीपक सिंह, कमल सिंह, सोनू सिंह, पान सिंह, अंकित सिंह, सुनील सिंह, कमल सिंह, राम सिंह, प्रकाश, कैलाश सिंह, बचे सिंह, आशा देवी, शीला देवी, पुष्पा देवी, पार्वती, बचुली देवी, दुर्गा देवी, कमला देवी, पान सिंह, नंदन सिंह, गोपाल सिंह, पान सिंह, राम सिंह, कुंदन सिंह, अमर नाथ साह आदि मौजूद थे।