RGA News
रामपुर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की पंचायत कार्यालय पर हुई। इसमें जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान बबलू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मनमानी पर उतरा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र बंद रहते हैं।...
रामपुर : भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की पंचायत कार्यालय पर हुई। इसमें जिलाध्यक्ष मुहम्मद उस्मान बबलू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मनमानी पर उतरा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र बंद रहते हैं। जहां खुले हैं, वहां पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जनता तक सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं। इसको लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि यदि एक माह के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संगठन विभाग के विरुद्ध आंदोलन को बाध्य होगा। इस दौरान जिला महासचिव शमीम अहमद, उस्मान खां, इमरान खां, शाकिर हुसैन, फुरकान पाशा, तरन्नुम, अनवर अली, भूरा खां व चांदनी आदि उपस्थित रहे।