![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बक्सर । प्रखंड क्षेत्र के खरहाटांड़ पंचायत अन्तर्गत निमौवा गांव में आयोजित मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ में मौसम की बेरुखी के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रविवार को पूरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव से पूजा-अर्चना एवं मंडप परिक्रमा कर अपने आराध्य इष्टदेव के प्रति समर्पण भाव को अभिव्यक्त किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारों एवं यज्ञ भगवान के उद्घोष से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा। दूसरी ओर, यज्ञाचार्य पं. दीपक सावर्ण के निर्देश पर विद्वान पंडितों द्वारा निर्धारित धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार तिवारी ने बताया कि महायज्ञ में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा 14 मई को मां काली की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा तथा 15 मई को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं उसी दिन भंडारा का भी आयोजन किया गया है। बताते चलें कि, रविवार को महायज्ञ में माता रानी का वस्त्राधिवास कराया गया। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। महाआरती में उमड़ी भीड़ रविवार को महायज्ञ में पूजनोपरान्त आयोजित महाआरती कार्यक्रम में हजारों लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। क्षेत्रीय लोगों में आम धारणा है कि महाआरती में शामिल होने मात्र से प्राणी भवमुक्त हो जाता है। 15 मई को देवी जागरण महोत्सव शतचंडी महायज्ञ के समापनोपरांत आगामी 15 मई को आयोजन समिति द्वारा भव्य देवी जागरण महोत्सव का भी आयोजन किया गया है। जिसमें भरत शर्मा व्यास, विष्णु ओझा सहित भोजपुरी लोकगीत के कई अन्य जाने-माने कलाकार भाग ले रहे हैं।