![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बरेली lअंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राजेंद्र नगर बरेली स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष महिला चित्रा जौहरी
के आवास पर मातृ दिवस पर सम्मान समारोह, विचार गोष्ठी एवं नए पदाधिकारियों का मनोनयloन पत्र- प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया गयाlजिसकी अध्यक्षता श्रीमती रेखा रानी पत्नी श्री अनिल कुमार एडवोकेट ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उपर्मेंद्र सक्सेना एडवोकेट रहे l
चित्रगुप्त वंदना एवं माल्यार्पण से शुभारंभ हुए कार्यक्रम में वंदना साक्षी भारती जी ने प्रस्तुत की l
मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उपर्मेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि दुनिया में मां से खूबसूरत कोई शब्द नहीं मां का आंचल आसमां से भी बड़ा है मां ही हमारी प्रथम शिक्षिका भी है जो हमें बोलना, चलना व पढ़ना सब कुछ सिखाती है खुद गीले में सोकर हमें सूखे में सुलाने वाली मां हमारी जरा सी पीड़ा पर व्याकुल हो जाती है पर हम बड़े होकर अपनी व्यस्तता के कारण मां को वह प्रेम अपनत्व,सम्मान व समय नहीं दे पाते इसलिए मातृ दिवस पर हमें पूरा दिन अपनी मां के साथ बिता कर उसे सम्मान देना चाहिए माता- पिता का कर्ज तो कोई नहीं उतार सकता लेकिन बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर हम सबसे बड़ा पुण्य कमा सकते हैं l
प्रदेश प्रमुख महिला महासचिव साक्षी भारती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मां पूरे 9 माह अपने गर्भ में रखकर असहनीय पीड़ा पाकर हमें जन्म देती है यदि माता न हो तो हमारा कोई भी वजूद नहीं होगा मातृ दिवस पर हम सभी अपनी माता के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट करते हैं l
मंडल अध्यक्ष बरेली दीक्षा सक्सेना ने कहा कि मां सबसे छोटा शब्द है पर इससे बड़ा भी कोई शब्द नहीं हमें अपने मां- बाप का सम्मान करना चाहिए जब हम न समझ थे तब उन्होंने हमें सहारा दिया आज उन्हें हमारी जरूरत है तो हमें उनका सहारा बनना चाहिए यही मातृ दिवस पर हमारे लिए सच्ची प्रेरणा होगी l
इस अवसर पर दो माताओं को सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती वात्सल्यता जौहरी को संघर्ष करके अपने बच्चों को उच्च शिक्षा में टॉपर बनाने के लिए व इनव्हील क्लब की अध्यक्ष समाजसेविका श्रीमती नूतन सक्सेना को सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो के लिए सारस्वत अभिनंदन किया गया सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र संस्था पदाधिकारियों ने प्रदान किएl
इसके अलावा कार्यक्रम में कई नव मनोनीत महिला पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी प्रदान किए गए और कायस्थ समाज को संगठित करने का संकल्प दिलाया गयाl
कार्यक्रम में साक्षी भारती, उपर्मेंद्र सक्सेना, चित्रा जौहरी, दीक्षा सक्सेना, एकता सक्सेना, मनोहर देवी, प्रीति सक्सेना, विभा सक्सेना, रचना सक्सेना, बरखा सक्सेना, मीना श्रीवास्तव, मृदुल सक्सेना ,अंकित श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना ,नरेंद्र कुमार आर्य, विशाल श्रीवास्तव एवं संजीव सक्सेना आदि बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही l