![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News रांची:- Indian Railways - Summer Special Trains - गर्मी में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने साप्ताहिक सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रांची व रांची से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जा रही है। इसे लेकर रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रांची के लिए ट्रेन रवाना हुई। वहीं, रांची स्टेशन से सोमवार की सुबह 8.30 बजे से ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना होगी। 12 व 19 मई को ट्रेन संख्या-02013 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दो ट्रिप चलेगी। जबकि 13 व 20 मई को ट्रेन संख्या-02014 रांची से दो ट्रिप चलेगी।
ट्रेन संख्या-02014 रांची रेलवे स्टेशन से सोमवार को सुबह 8:30 बजे खुलेगी और राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, नागपुर, बडनेरा, भुसावल, इगतपुरी, कल्याण होते हुए 12:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-02013 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रविवार को 1:10 बजे खुलेगी और कल्याण, इगतपुरी, भूसावल, बडनेरा, नागपुर, गोंडिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, राउरकेला होते हुए सुबह 6:30 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी-1 एक, एसी-2 एक, एसी-3 पांच, सात स्लीपर, छह सामान्य, दो जेनरेटर कार समेत कुल 22 कोच हैं।