देररात छोटा हाथी और ट्रक में भीषण भिंड़त,चार लोगों की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

रविवार रात दो बजे बहरोडा मार्ग पर छोटा हाथी और अज्ञात ट्रक की टक्कर में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।...(

मेरठ,:-किठौर में बैराज मार्ग खराब होने के कारण मेरठ-गढ़ मार्ग पर भारी वाहनों के अधिकतम आवागमन के कारण इस रूट पर लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। तीन दिन पूर्व हुए भयंकर हादसे में एक के जिंदा जलाने के बाद रविवार रात दो बजे बहरोडा मार्ग पर छोटा हाथी और अज्ञात ट्रक की टक्कर में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पुलिस-एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
डायल 100 से भी टकराया वाहन 
घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया गया कि मौके पर खड़ी डायल 100 भी छोटा हाथी के टकराने के कारण क्षतिग्रस्‍त हुई है,हालांकि कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुष्पेंद्र पुत्र कर्मवीर निवासी हरवंश विहार सराय काजी मेरठ ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की रविवार रात उनका पूरा परिवार नगली एक शादी में आया हुआ था। रात लगभग दो बजे छोटा हाथी यूपी 15 सीटी 4759 में नौ लोग सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे। 
हुई थी जबरदस्त टक्कर 
जैसे ही गाड़ी बहरोडा तिराहे के पास पहुंची तो सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने छोटा हाथी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार अजय पुत्र तेजपाल,धरम वीर पुत्र कर्मसिंह यश,सूर्यांश पुत्रगण धर्मवीर,सविता पत्नी धर्मवीर,ऋतिक पुत्र किशोर दीपू पुत्र अजय,मनु,अभिषेक पुत्र किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। 
पुलिस ने घायलों को मेडिकल पहुंचाया 
घटना के दौरान छोटा हाथी 11 हजार की लाइन के खंभे से टकराने के बाद पास ही खड़ी डायल 100 में टकरा गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने अजय,धर्मवीर, यश,सूर्यांश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में छोटा हाथी बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। जबकि चालक ट्रक भागने में सफल हो गया। बताया गया कि मृतकों के अन्य परिजन दूसरी गाड़ी में पीछे आ रहे थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.