RGA News
प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के बाद बरेली की एक और बेटी बॉलीवुड की डगर पर चल पड़ी है। फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल और पदमावत में नजर आई मॉडल टाउन की क्यूटी नागपाल की शॉर्ट फिल्म यू ट्यूब पर खूब धमाल कर रही है
प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के बाद बरेली की एक और बेटी बॉलीवुड की डगर पर चल पड़ी है। फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल और पदमावत में नजर आई मॉडल टाउन की क्यूटी नागपाल की शॉर्ट फिल्म यू ट्यूब पर खूब धमाल बचा रही है। क्यूटी अगले महीने एक कंपनी के विज्ञापन में बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।
सेंट फ्रांसिंस और सेक्रेड हाट्स पब्लिक स्कूल की छात्रा रह चुकी क्यूटी नागपाल ने 2007 में फनसिटी में मिस बरेली का खिताब जीता था। यहां से उन पर मॉडलिंग और एक्टिंग का जुनूस सवार हुआ। दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने साउथएक्स से एक्टिंग व मॉडलिंग की ट्रेनिंग ली और 2012 में कॅरियर तलाशने मुंबई चली गईं। एड फिल्मों ने कॅरियर की शुरुआत करने वाली क्यूटी अब तक सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, गुलशन ग्रोवर, अनुष्का शर्मा, मिक्का सिंह, अक्षय कुमार के साथ अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापन में नजर आ चुकीं हैं। बड़े पर्दे पर उन्हें पहला ब्रेक लेडीज वर्सेज रिक्की बहल में मिला था। इसके बाद हाल ही में आई फिल्म पदमावत में भी उन्हें छोटा सा रोल मिला। इन दिनों वह अमित खन्ना की शॉर्ट फिल्म फाइव मीटिंग्स में छाई हुई हैं। अंकित भाटिया के साथ फिल्माई गई क्यूटी की यह फिल्म यू ट्यूब पर धूम मचाए हुए है।
महानायक अमिताभ बच्चन के साथ करेंगी एड फिल्म की शूटिंग
क्यूटी अगले महीने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक नामी कंपनी की एड फिल्म की शूटिंग करेंगे। क्यूटी की मां सुनीता नागपाल ने बताया कि उनके बेटे सम्राट नागपाल भी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्ट हैं। मॉडल टाउन में भगत सिंह पार्क के पास रहने वाली सुनीता नागपाल के पति किशन नागपाल का शहामगंज में होलसेल का कारोबार था। पति की मौत के बाद वह बच्चों का कॅरियर बनाने के लिए मुंबई सेटल हो गईं।