![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बांका। प्रखंड क्षेत्र के बेलडीहा गांव में करीब एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। प्रचंड गर्मी और रूह जला देने वाली धूप से ग्रामीणों का हाल बेहाल है। जिससे बचने के लिए सुबह होते ही ग्रामीण पेड़ की छांव में निकल जाते हैं। लेकिन अबतक जले ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग द्वारा नहीं बदला गया है। जले ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीण शिवशंकर सिंह, अजय सिंह, रणविजय सिंह,अविनाश सिंह,संजय सिंह,जयराम सिंह,जीवेश सिंह,सुदय मंडल आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर जले हुए एक सप्ताह हो गया है। इसकी मौखिक जानकारी विभागीय कर्मी को भी दिया गया। लेकिन अबतक नहीं बदला गया। जिस कारण हम ग्रामीणों को इतनी गर्मी में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इधर, मथुरा साहबगंज पीएचएच के कनीय अभियंता ने बताया कि इसकी जानकारी अबतक ग्रामीणों ने नहीं दिया है।मामले की जांच कर जले ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने का प्रयास किया जाएगा।