![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News ब्यूरो चीफ चंपावत
लोहाघाट नगर में आए दिन लग रहे जाम के कारण लोगों को भारी फजीहत झेल...
लोहाघाट : नगर में आए दिन लग रहे जाम के कारण लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। जिस कारण राहगीरों का राह चलना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि लोगों द्वारा माल उतारने के लिए सड़क किनारे वाहन खडे़ कर दिए जाते हैं। नगर में पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
बदहाल व्यवस्था के कारण महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो का राह चलना मुश्किल हो गया है। शनिवार को नगर में लगे जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे प्रदीप सिंह, राधा देवी, बुजुर्ग गणेश सिंह, मनोहर राम आदि का कहना था कि पुलिस प्रशासन द्वारा जाम हटाने के लिए पुलिस कर्मियों को तो तैनात किया गया है, परंतु पार्किंग व माल को लोड व अनलोड करने का कोई समय तय नहीं किया गया है। जिस कारण लोग जब चाहे मनमर्जी से सड़क किनारे वाहन खड़ा कर माल उतार व चढ़ा रहे हैं जिस कारण जाम लगना स्वाभाविक है। शनिवार को दोपहर जाम में घंटों तक आपात काल सेवा फसी रही। लोगों ने पुलिस प्रशासन से व्यवस्था सुधारने की मांग की है। ======== सावधान नो पार्किंग जोन में वाहन खडे़ किए तो लगेंगे जैमर
लोहाघाट : नगर में बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। एसओ मनीष खत्री ने बताया नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर दो वाहनों के टायरों में जैमर लगाए गए तथा वाहन के दस्तावेज होने पर चालन किया जाएगा। दस्तावेज नही मिलेंगे तो वाहनों को सीज किया जाएगा। इस दौरान टीम में एसआई देवेंद्र सिंह मेहता, बबीता, अशोक पुरी, अशोक वर्मा, विनय कुमार शामिल रहे।