RGA News, बदायूं कासगंज
तीन घंटे तक लगा रहा जाम अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे ग्रामीण बहन की आ रही थी बरात पिता के साथ आया था दरियाबगंज बर्तन खरीदने...
दरियावगंज (कासगंज) : अलीगंज पटियाली मार्ग पर रविवार को हुए सड़क हादसे में बहन की शादी के लिए बर्तन खरीदने आए युवक की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे तक मार्ग पर जाम लगा रहा। पुलिस से कई बार ग्रामीणों की हॉट-टॉक भी हुई। साढ़े छह बजे करीब लोगों ने जाम खोला।
पटियाली कोतवाली के गांव औरंगाबाद निवासी 20 वर्षीय प्रदीप सिंह अपने पिता प्रबंध सिंह ठाकुर के साथ बहन की शादी के लिए बर्तन खरीदने दरियाबगंज आया था। पिता को दुकान पर छोड़ कर वह अलीगंज रोड पर गया। सामने से आ रही पिकअप ने प्रदीप की हीरो होंडा को रौंदा और पेड़ से टकरा गई। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई तो लोगों ने यहां पर जाम लगा दिया। घर पर शादी मं शामिल होने आए रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। जाम लगने की खबर पर थाना पटियाली की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों के आक्रोश को देख थाना सिढ़पुरा एवं सहावर का फोर्स भी बुला लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण किसी की बात मानने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने साढ़े पांच बजे करीब लोगों को समझा-बुझा कर शव गाड़ी में रखा तो लोगों का गुस्सा फिर भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को गाड़ी से उतार कर फिर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के पिता को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे करीब जाम खुल सका।
पेट्रोल भरवाने गया था प्रदीप :
पिता को बर्तन की दुकान पर छोड़ कर प्रदीप पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर गया था, लेकिन पंप से 200 मीटर दूर ही बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी।
चालक को खोजने चौकी पहुंचे लोग :
गुस्साए लोग पिकअप के चालक को भी खोज रहे थे। इस दौरान चर्चा फैली चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है तो लोग उसे देखने चौकी पर पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई नहीं था। बताया जाता है चालक पिकअप को मौके पर छोड़ भाग गया।