RGA News
तुपुदाना ओपी क्षेत्र की रहने वाली महिला के खते से उड़ाए सोलह हजार।...
रांची- तुपुदाना ओपी क्षेत्र की रहने वाली महिला अनिमा कंडुलना के बैंक खाते से 16 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है। यह राशि नेट बैंकिंग के जरीये निकाली गई है। घटना 31 मार्च शाम करीब सात बजे की है। महिला ने पैसों से निकासी का आरोप आशुतोष कुमार नाग पर लगाया है। इस मामले में महिला ने पंडरा ओपी में आशुतोष के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। इधर, पंडरा ओपी प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
दो बार में निकाला गया है पैसा :
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार 28 मार्च को आशुतोष कुमार बैंक अधिकारी बनकर महिला का एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी नंबर और मोबाइल नंबर लिया था। 31 मार्च को महिला पिस्का मोड़ स्थित आईसीआईसी बैंक एटीएम से पैसों की निकासी की। इसके कुछ घटे बाद महिला के बैंक खाते से दो किस्तों में पैसों की निकासी कर ली गई। पहली बार 10 हजार, तो दूसरी बाद 6 हजार रूपये निकाला था।