![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News in
जापानी बुखार से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा। सीएमओ ने एबीएसए के जरिये सभी स्कूलों में वाद-विवाद, कला, गीत प्रतियोगिता कराने को कहा है। इस प्रतियोगिता में बच्चे सीखेंगे कि उनको क्या करना है और किससे बचना है।
जेई, एईएस रोग नियंत्रण पखवाड़ा 2 अप्रैल से शुरू हुआ है जो 16 अप्रैल तक चलेगा। इसमें स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा। सभी स्कूलों में एक-एक नोडल अफसर तैनात किया गया है। स्कूलों में रोजाना प्रार्थना सभा के बाद बच्चों को जापानी बुखार के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के लिए वाद-विवाद, कला, संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। नोडल अफसर की देखरेख में रैली निकालकर गांव के लोगों को भी जागरूक किया जाएगा।