![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
वाराणसी लोकसभा के लिए अंतिम सातवें चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है यहां मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न अभियान संस्थाआें की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं। ..
वाराणसी:-वाराणसी लोकसभा के लिए अंतिम सातवें चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है, यहां मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न अभियान संस्थाआें की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कडी में विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती स्थल से भी सोमवार की रात मतदान की अपील लोगाें से की गई।
दशाश्वमेध घाट पर नैत्यिक सांध्य गंगा आरती ने सोमवार को लोकतंत्र महोत्सव के अंतिम पड़ाव पर सौ फीसद मतदान का आह्वïान किया। इसके लिए 300 दीपों से उकेरी गई 100 फीसद मतदान की आकृति ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। आरती से पहले वेद मंत्रों के बीच लोगों को इसके लिए संकल्पित भी किया गया। बताया गया कि आपका एक वोट देश को स्थायी सरकार दिला सकता है। गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव हनुमान यादव आदि ने संयोजन किया।